Surprise Me!

Aaron Finch believes Test comeback for him in future is impossible | Oneindia Sports

2020-08-27 39 Dailymotion

Aaron Finch, who is in England for a limited-overs series consisting three ODIs and as many T20 games, said he may not get enough first class games to stake claim for a spot in the Australian Test side. He though is keen to compete in Test cricket one last time before hanging his boots. Finch has said that the ODI World Cup in India in 2023 would be his last assignment. "In terms of red-ball cricket, I don't think it's realistic to play Test cricket again," Finch was quoted as saying cricket.com.au. <br /> <br />ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने बड़ा बयान दिया है. फिंच ने कहा है कि अब वो शायद ही कभी टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आए. साथ ही उन्होंने कहा है कि साल 2023 विश्वकप फिंच का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार फिंच ने कहा, ‘‘जहां तक लाल गेंद वाली क्रिकेट का सवाल है तो मेरा फिर से टेस्ट क्रिकेट में खेलना वास्तविकता नहीं लगता है. मैं दो बातों को ध्यान में रखकर ऐसा कह रहा हूं. पहला अपना दावा मजबूत करने के लिए जितने चार दिवसीय मैच खेलने चाहिए मैं उतने नहीं खेल रहा हूं और दूसरा युवा बल्लेबाज सामने आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में वास्तव में शीर्ष क्रम में कुछ बहुत अच्छे युवा बल्लेबाज हैं." <br /> <br />#AaronFinch #Australia #ENGvsAUS

Buy Now on CodeCanyon